बरेली मे होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, 22 करोड़ की ग्रीन रामायण वाटिका का करेंगे उद्घाटन

बरेली। जनपद मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए पीलीभीत रोड स्थित सहारा का मैदान लगभग तय कर दिया गया है। शुक्रवार को वहां भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जिले को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। नगर निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को बरेली आ सकते हैं। यहां वह स्मार्ट सिटी समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा 22 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही रामायण वाटिका का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह रामायण वाटिका को बनाने का मकसद भारतीय संस्कृति से भावी पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए है। इस प्रोजेक्ट को बरेली विकास प्राधिकरण तैयार करा रहा है। रामायण वाटिका के साथ बच्चों के खेलने के लिए पार्क, ओपन एयर थियेटर, क्लॉक टॉवर तैयार किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा बीडीए की बड़ी पहल है। सीएम को बरेली दौरा सात दिसंबर संभावित है। बीडीए ने लोकार्पण, शिलान्यास के लिए सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। रामायण वाटिका का शुभारंभ भी सीएम करेंगे। बीडीए की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र और भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों से भावी पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए रामगंगा नगर आवासीय योजना में ग्रीन रामायण वाटिका को विकसित किया जा रहा है। 22.8 करोड़ की लागत से 33000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रामायण वाटिका का निर्माण शुरू हो गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *