बरेली। जिले मे इस सप्ताह मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने करीब सप्ताह भर तक हल्के, घने बादल मंडराने और हल्की व तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। सप्ताह भर से चटक धूप का आनंद ले रहे लोग अब भीगने को तैयार रहे। मौसम विभाग ने करीब सप्ताह भर तक हल्के, घने बादल मंडराने और हल्की व तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे तापमान लुढ़कने, फिर से ठंड बढ़ने के आसार है।सर्दी अब अलविदा कहने की ओर है। सोमवार को दिनभर मौसम पूरी तरह से साफ रहा। अच्छी धूप खिली और सर्द हवा की गति भी धीमी मंद हो गई। लोगों ने धूप का आनंद लिया। हालांकि, आने वाले दो-तीन दिन में बूंदाबांदी का अनुमान है। दिन भर चटक धूप से पारा में एक डिग्री बढ़त हुई और अधिकतम तापमान करीब दो माह बाद सामान्य स्तर पर 23.9 डिग्री दर्ज हुआ। वही, रविवार देर रात न्यूनतम पारा एक डिग्री चढ़ा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक हवा की दिशा पश्चिम उत्तर पश्चिम होने के बाद अब बादल घिरेंगे। निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने पर हल्की, तेज बारिश के भी आसार हैं। अगर बारिश हुई तो सर्दी फिर से बढ़ सकती है।।
बरेली से कपिल यादव