बरेली। एक दिन पूर्व दहशत भरे माहौल के चलते शहर मे सभी दुकाने बंद कर दी गई थी। मगर शनिवार को शहर का माहौल सामान्य देखने को मिल रहा है। लेकिन एहतियात के तौर पर शहर के तमाम चौक-चौराहों और गली मोहल्ले से लेकर बाजारों में पुलिस की मुस्तैदी देखी जा रही है। जिससे किसी मे असुरक्षा की भावना न पनप सके। फिलहाल शहर का माहौल पूरी तरह से समान्य है और सभी लोग अपने-अपने काम मे व्यस्त है। वही शुक्रवार को अचानक स्कूल की छुट्टी होने के आदेश से बच्चे व उनके परिजन डर गए। प्रशासन ने इस तरह का फैसला लेकर माहौल मे दहशत भर दी। आज सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुले, लेकिन उसमें बच्चों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही। मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के चलते शुक्रवार को सैलानी, मीरा की पैठ, कांकरटोला समेत आसपास के इलाके का बाजार सुबह से ही बंद था। मगर प्रदर्शन के दौरान जब हजारों की भीड़ उमड़ी और मौलाना तौकीर रजा की बयानबाजी शुरू हुई तो पूरे शहर का बाजार बंद हो गया। इसके बाद प्रदर्शन से लौटते समय श्यामगंज में हुए छिटपुट विवादों के बाद माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। इससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया लेकिन शनिवार को माहौल बिल्कुल सामान्य नजर आया। सैलानी समेत पुराना शहर का पूरा बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुला। श्यामगंज और सेटेलाइट समेत अन्य सभी इलाकों की यही स्थिति रही और सभी लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त नजर आए। हालांकि एहतियात के तौर पर बाजारों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन का खुफिया विभाग व साइबर सेल सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहा। सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट न कर दे। इसका खास ध्यान रखा गया, कही गलत पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर दे।।
बरेली से कपिल यादव