बरेली। मंगलवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर नगरीय सेवा की इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो भी कार्य हुए हैं उसमें हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम उसमें बढ़ चढ़कर भाग लें। उन्होने कहा कि पहले किसी भी नगर मे घुसते ही गन्दगी का सामना करना पड़ता था परन्तु हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी को स्वच्छता का संदेश दिया है। उन्होनें कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता की रैकिंग में पहले हमारा उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ा हुआ था अब उत्तर प्रदेश स्वच्छता की रैंकिंग में टाप 10 में आता है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले काम के नाम पर औपचरिकतायें की जाती थी परन्तु अब हमारी सरकार में औपचारिकता नही काम किया जाता है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। उन्होने कहा कि पहले स्मार्ट सिटी की रैंकिंग पिछड़ी हुई थी परन्तु हमारी सरकार ने इसमें भी पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि सात नगरीय क्षेत्रों के शहरों मे इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है जो कि इससे पहले कभी नही हुआ। उन्होने कहा कि आज हमारी सरकार, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या नौजवानों को नौकरी प्रदान करने का क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में बढ चढ़कर कार्य कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव