बरेली। गुरुवार को उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन ने ओवरलोडिंग के खिलाफ डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम फाइनेंस को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश मे ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है। फिर भी बरेली में उत्तराखंड से रेता, बजरी की गाड़ियां बड़ी संख्या में ओवरलोडिंग कर चलवाई जा रही है। परिवहन विभाग के कुछ अधिकारियों की साठगांठ से ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है। जिसकी सूचना अब वीडियो और फोटो सहित ट्रांसपोर्ट यूनियन मुख्यमंत्री को फैक्स करके देगा। महामंत्री दीपक द्विवेदी ने बताया कि ओवरलोडिंग से सड़कें टूट रही है। वही जनहानि की आशंका बनी रहती है। आरटीओ विभाग को सख्ती दिखनी पड़ेगी तभी ट्रांसपोर्टर्स का व्यवसाय बचेगा। ज्ञापन देने वालों मे ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, महामंत्री दीपक द्विवेदी, सरदार प्रभजीत सिंह, शाहिद खान, नाजिम खान, अहमद मियां, आरिफ खान, सोनू मौर्य आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव