बरेली। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आएंगे। जिनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एनएसजी सुरक्षा दस्ता भी बरेली पहुंच गया है। भाजपा पदाधिकारी भी तैयारियों में जुट गए है। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से विमान द्वारा सुबह 10.55 बजे बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पांच मिनट बाद ही वह 11.20 बजे हेलीकॉप्टर से शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर गांव पहुंचेंगे। वहां ददरौल के दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे फिर बरेली पहुंचेंगे। यहां 12.30 बजे रामगंगा नगर आवासीय परियोजना में पहुंचकर वहां रामायण वाटिका में हनुमान मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही इंडोर स्टेडियम बरेली का उद्घाटन भी करेंगे। दोपहर 1:15 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस बरेली पहुंचेंगे। करीब आधा घंटा विश्राम कर मुख्यमंत्री पौने दो बजे बरेली क्लब के मैदान पर पहुंचेंगे। वहां विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण व जनसभा करेंगे।मुख्यमंत्री 2.50 बजे विकास भवन पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। फिर 3.20 बजे से 4.50 बजे तक मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री शाम पांच बजे त्रिशूल एयरपोर्ट बरेली पहुंचकर वहां से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ को रवाना होंगे।।
बरेली से कपिल यादव