बरेली मे मायावती का हमला, कहा- भाजपा, कांग्रेस और सपा तीनों ही दल है दलित विरोधी

बरेली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को बरेली मंडल में चुनाव प्रचार की शुरुआत बीसलपुर रोड पर राधा माधव स्कूल के सामने वाले ग्राउंड में मंडलीय जनसभा से की। इस मंडलस्तरीय जनसभा में एक हजार कार्यकर्ता शामिल हुए। हर विधानसभा क्षेत्र मे 40 कार्यकर्ताओं को गेट पास दिए गए थे। अपने 23 मिनट के भाषण में बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस, सपा और भाजपा पर हमलावर रही। मायावती ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सपा तीनों ही दल दलित विरोधी हैं। सपा गुंडों की पार्टी है। सपा सरकार में दलित महापुरुषों का अपमान किया गया। कांग्रेस को दलित हितैषी का ढाेंग करने वाला बताया। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे। गलत आर्थिक नीतियों से देश व प्रदेश का नुकसान हुआ। इसके चलते ही प्रदेश व देश में बेरोजगारी बढ़ी है। बसपा पांचवी बार सत्ता में आएगी और अगर वह मुख्यमंत्री फिर से बनी तो बीजेपी और सपा सरकार में राजनीतिक द्वेष और धरना प्रदर्शन के मामलों में जिन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज है उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने पार्टी के वोट बैंक दलित मतदाताओं के साथ इस बार मुस्लिम वोटरों को भी रिझाने की भरपूर कोशिश की। मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार आने पर किसानों को उपज का उचित दाम मिलेगा। साथ ही प्रदेश की तरक्की के लिए बगैर डरे बसपा को वोट देने की अपील की। मायावती ने बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल से अपना रिश्ता जोड़ा। उन्होंने कहा कि बरेली मंडल के बदायूं जिले में मुझे जीता कर सदन में भेजा। ऐसा ही मुरादाबाद मंडल के बिजनौर ने किया। बरेली और मुरादाबाद मंडल से मेरा विशेष रिश्ता है। अंत में सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय के नारे को फिर से दोहराया साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि हर बूथ को जिताना है और बीएसपी को सत्ता में वापस लाना है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *