बरेली। जनपद मे डिजिटल उपस्थिति को लेकर शिक्षकों और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है। बरसात के चलते दो दिन जिले में स्कूल बंद थे। बुधवार को स्कूल खुले तो बीएसए ने 16 खंड शिक्षा अधिकारियों, 73 एआरपी, एसआरजी आदि की डिजिटल उपस्थिति लगवाने के लिए ड्यूटी लगाई। बहिष्कार के चलते शिक्षकों ने अटेंडेंस नही लगाई। जिले के 2492 स्कूलों के 11965 शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति शून्य रही। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि तमाम शिक्षकों ने प्रयास किया मगर एप के सपोर्ट नही करने के चलते अटेंडेस नही लग पाई। डिजिटल उपस्थिति को लेकर शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। बुधवार को विभाग ने कोशिश की थी कि कम से कम कुछ स्कूलों मे उपस्थिति लगवाई जाए। अधिकारी स्कूलों तक गए भी मगर अधिकांश जगह शिक्षकों ने विरोध के चलते डिजिटल उपस्थिति नही लगाई। पूरे दिन शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध जताते रहे। उधर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने बताया कि गुरुवार को 12 शिक्षक संघ ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को देंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से दोपहर तीन बजे दामोदर स्वरूप पार्क मे एकत्र होने की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव