बरेली। बुधवार को जनपद मे मुहर्रम पर शहर मे 16 घंटे ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह आठ से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं की ओर जाने-आने वाले भारी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन के साथ एडवाइरी भी जारी की है। बुधवार को किए जाने वाले ट्रैफिक डायवर्जन के मद्देनजर चिन्हित प्वाइंटों पर मंगलवार को पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई। एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि सुबह सात बजे से ही भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि असुविधा से बचने के लिए बुधवार को जरूरी होने पर ही यात्रा करे। बेहतर होगा कि मुख्य मार्गों के स्थान पर यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करे। झुमका तिराहे से मिनी बाइपास की ओर जाने वाली सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का टयूलिया अंडरपास से आवागमन होगा। दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर से बरेली आने वाले सभी वाहनों को बिलवा पुल-इज्जतनगर-डेलापीर-विलयधाम-बैरियर-2 होते हुए महानगर में प्रवेश करेंगे। बरेली महानगर से दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, शाहजहांपुर जाने वाले सभी वाहन बिलवा पुल-विलयधाम से होकर जा सकेंगे। इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस अड्डा की ओर आने वाले वाहन वाहन इन्वर्टिस से विलयधाम-बैरियर-2 होते हुये सेटेलाइट बस अड्डा तक आ सकेंगे। सेटेलाइट बस अड्डा से इसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, वियावान कोठी की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सेटेलाइट बस अड्डा से गांधी उद्यान, रेलवे स्टेशन के लिये सौ फुटा-डेलापीर-श्यामतगंज पुल होते हुए इन वाहनों का आवागमन होगा। इज्जतनगर तिराहे से कुदेशिया पुल-महादेव पुल व किला की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों का इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से डेलापीर-गांधी उद्यान होते हुए जंक्शन और सिटी स्टेशन की ओर आवागमन होगा। बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन डेलापीर-विलयधाम-फरीदपुर-बुखारा मोड़ होते हुए जाएंगे। बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुए हाईवे पर आ सकेंगे। बुखारा मोड़ से बरेली की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। शहर में आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन-चौकी चौराहा-गांधी उद्यान-डेलापीर-बैरियर-2, विलयधाम का मार्ग सामान्य दिनो की तरह यथावत चलता रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव