बरेली। जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6.54 बजे स्वयंवर बारात घर पहुंच गए। लोगों का अभिवादन करते हुए वह अपने रथ पर सवार हुए। श्री त्रिवटीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शंखनाद और मंत्र उच्चारण कर उनका स्वागत किया। शिवाजी चौक होते हुए शहीद स्तंभ पर पहुंचा। यहां सात 7:45 बजे रोड शो का समापन हुआ। रोड शो के रूट पर दोनों तरफ समर्थकों की भीड़ जुटी रही। कई जगह मंच बनाए गए, जहां से लोगों ने पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो का मार्ग पूरी तरह भगवामय दिखा। जबरदस्त उत्साह के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रथ पर मौजूद रहे। भगवा रथ पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष गंगवार मौजूद थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रत्याशी हाथ में कमल के फूल का प्रतीक चिन्ह लिए हुए थे। शाम के अंधेरे में प्रकाशयुक्त प्रतीक चिन्ह लोगों को आकर्षित कर रहा था। मोदी के रथ पर पहुंचते ही लोगों ने चारों तरफ से फूल बरसाना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को लोग आतुर नजर आये। लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों से प्रधानमंत्री की तस्वीर क्लिक की। इस पल को सहेजने के लिए लोग वीडियो बनाते रहे। लोग सोशल मीडिया पर भी लाइव चला रहे थे। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। धीरे-धीरे उनका रथ बांके बिहारी मन्दिर की तरफ बढ़ गया। इस दौरान भीड़ मे खड़े लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर अबकी बार 400 पार लिखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जिस तरफ से गुजरा, उस तरफ घरों व दुकानों के बाहर जय श्रीराम लिखवाया गया। इसके साथ ही भगवा झंडे व नाथ नगरी के पोस्टर लगवाए गए। राजेंद्रनगर मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही वहां आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त है। समर्थकों द्वारा फूल लाने पर बाहर रखवा दिया गया। काली टीशर्ट पहनने पर उतरवा दी गई। साथ ही चेकिंग के दौरान काले रूमाल पाए जाने पर जेब से निकलवा लिए गए हैं। समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है। डॉ. बृजेश यादव ने ढोल की धुन पर झूमकर जय श्री राम के नारे लगाए। रोड शो में अभी से मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। चौक-चौराहों और गलियों से लेकर छतों तक फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त पहरा देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। 223 प्वाइंट बनाकर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस ने 117 प्वाइंट बनाकर बैरिकेडिंग की। कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम, मंत्री डा. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल से लेकर भाजपा के कई बड़े नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव