बरेली। जनपद मे नेपाल के एक नवविवाहित जोड़े को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया। बेहोशी की हालत में दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद उन्होंने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लुटेरे जोड़े के पास से 33,500 रुपये नकद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अपना नाम नरेंद्र (22) और पत्नी का नाम भीमसारा (21) है। दोनों नेपाल के जागरपुर जिले के थाना पराले चौकी क्षेत्र के निवासी है और वर्तमान मे उत्तराखंड के कोटद्वार के नजदीक घूमखाल में नौकरी करते है। उनकी शादी को अभी एक साल ही हुआ है और वे मेहनत से अपनी जिंदगी संवार रहे थे। दंपत्ति ने बताया कि बरेली से पहले रास्ते मे रोडवेज बस में एक युवक और युवती उनके पास आए। बातों मे फंसाकर दंपत्ति को एक कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। कोल्ड ड्रिंक पीते ही नरेंद्र और भीमसारा बेहोश हो गए। लुटेरों ने नरेंद्र की जेब से 33,500 रुपये निकाल लिए और उनका कीमती सामान भी लूट लिया। इसके बाद सैटेलाइट बस स्टैंड पर बस चालक ने दोनों को बेहोशी की हालत में देखकर बस से उतार दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। अब दोनों की हालत स्थिर है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।।
बरेली से कपिल यादव