बरेली मे निर्माणाधीन पुलों के बचे कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं- महेंद्र सिंह

बरेली। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री (सिंचाई, जल संसाधन एवं बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग) महेंद्र सिंह ने कहा कि बरेली मे सेतु निर्माण के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के शेष कार्य तेजी से पूर्ण किए जाएं। जल शक्ति मंत्री रविवार को पुलिस लाइन के सभागार मे जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान मंत्री ने बरेली मे पुलों के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनपद के 250 गांव प्रभावित हुए है। प्रभावित गांवों में प्रदेश सरकार द्वारा राहत एवं सहायता कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक में नगर विभाग द्वारा अवगत करया गया कि जनपद मे नहरों की सफाई का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जाएगा। जिस पर मंत्री ने इस कार्य को नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि बरेली में भूमि का जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है जो चिंता का विषय है। इस सम्बंध में उन्होंने आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश जल निगम को दिये। नलकूप विभाग द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि बरेली जिले में जितने भी नलकूप है। उनमें से सभी की क्रियाशीलता का नियमित अनुश्रवण किया जाए और जिन नलकूपों की मरम्मत की जानी है। उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
बैठक मे राज्य मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियन्त्रण उ.प्र. दिनेश खटीमा, राज्य मंत्री राजस्व विभाग छत्रपाल सिंह गंगवार, शहर विधायक डा. अरुण कुमार सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *