बरेली मे तैनात सीओ की बेटी स्मृति मिश्रा की देश मे चौथी रैंक, बनी आईएएस

बरेली। जनपद मे तैनात सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश मे चौथी रैंक प्राप्त की है। उनके पिता राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले है। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम की आज घोषणा कर दी जिसमें कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है इनमें से शीर्ष चार स्थानों पर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। बरेली मे तैनात सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश में चौथी रैंक प्राप्त की है। स्मृति के आईएएस बनने की खबर मिलते ही पिता राजकुमार मिश्रा खुशी से झूम उठे। बेटी की सफलता पर पुलिस विभाग के अफसरों ने उनको बधाई दी। उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बरेली में करीब दो साल से सीओ सेकेंड पद पर तैनात राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ दिल्ली मे रह रही हैं। स्मृति मिश्रा के भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील है। स्मृति मिश्रा वर्तमान में दिल्ली से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी 12वीं तक की पढ़ाई आगरा से हुई। उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। मंगलवार की दोपहर राजकुमार मिश्रा को फोन पर बेटी ने आईएएस बनने की खबर दी। बेटी की सफलता पर उनका चेहरा खुशी से खिल गया। राजकुमार मिश्रा ने बताया कि स्मृति ने दसवीं के बाद ही ठान लिया था कि उसे आईएएस बनना है। बेटी ने कड़ी मेहतन और लगन से पढ़ाई की। जिसका नतीजा आज सामने है। एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नही हो सकती। उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *