बरेली। जिले में लगभग 3 महीने बाद भी 648 नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हुआ है। यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों नवनियुक्त शिक्षक बीएसए को ज्ञापन देने पहुंचे। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि संगठन पहले भी बीएसए कार्यालय में दो बार ज्ञापन दे चुका है लेकिन नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शिक्षामित्र से बने अध्यापकों का पूर्व सत्यापन के आधार पर वेतन जारी करने का आदेश हो चुका है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन सत्यापन कर वेतन निर्गत करने के आदेश भी जारी कर दिए गए है। यूटा के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्रपाल सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि बरेली में वेतन निर्गत करने की सूची जारी नहीं होती है तो संगठन जिला अधिकारी को ज्ञापन देगा। ज्ञापन देने वालों मे हेमंत कुमार, राजपाल, विनोद कुमार, जितेंद्र पाल, धर्मवीर मौर्य, धनपाल राजपूत, सुरेश कुमार, मोहम्मद दानिश खान, मुख्तार हुसैन, गौरव दिवाकर, नवल किशोर, विश्व देव, अंकित, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव