बरेली। जनपद बरेली मे दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। जिनमें एक बुजुर्ग साधु तमंचे के साथ और एक युवक के फोटो ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना बरेली के नवाबगंज मोहल्ला प्रभातनगर की है जहां बोबी गुप्ता नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर खुलेआम असलहे के साथ स्टोरी डालकर क्षेत्र मे दहशत पैदा कर दी। स्थानीय लोगों के बीच इस घटना से खौफ का माहौल है और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना बरेली-बदायूं हाईवे की है। जहां बरेली-बदायूं हाइवे पर एक साधु के भेष मे बुजुर्ग का तमंचा लहराते हुए वीडियो एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नवादा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई। जहां बीच सड़क पर तमंचा लहराते इस बुजुर्ग को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग सहम गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि साधु वेश मे यह शख्स बेखौफ होकर हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। दोनों घटनाओं ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। जहां एक ओर बोबी गुप्ता की असलहे वाली फोटो चर्चा में है तो दूसरी ओर बदायूं के हाइवे पर तमंचा लहराते साधु का वीडियो लोगों के बीच डर और उत्सुकता का विषय बना हुआ है। इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए है। जिसके चलते पुलिस सक्रिय होकर दोनों मामलों में कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव