बरेली। जनपद मे बीते एक सप्ताह से उमस और गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत लेकर आई। सुबह करीब 10 बजे से बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे जहां लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या से दिक्कत हुई है। नाले उफनाने से सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई है। बुधवार की सुबह कुछ ही देर की बारिश से लोगों के सामने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। कुछ जगहों पर सीवर लाइन चोक होने के कारण लोगों के दरवाजे तक जलभराव हो गया था। अभी कुछ दिन पहले ही करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च करके नालों की सफाई की गई है। इसके बाद भी जल निकासी की व्यवस्था मे सुधार नही हो पाया है। सुबह करीब दस बजे हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में नाले उफनाने से सड़क पर जलभराव हो गया। इसके कारण चक महमूद, जोगी नवादा, पशुपति नाथ मंदिर रोड, संजय नगर, हजियापुर, दुर्गा नगर, पुराना शहर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, सिकलापुर, बांसमंडी सहित कई निचले इलाकों के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। सतीपुर चौराहे पर पुलिया निर्माण के कारण एक दुकान में पानी घुस गया था। वही सुभाषनगर पुलिया में पानी भरने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ। लोग चौपुला होते हुए सुभाष नगर स्थित अपने घरों को गये। चौकी चौराहे पर बटलर प्लाजा और सिकलापुर में सीवर लाइन चोक होने से बारिश के दौरान जलभराव हो गया था। इसी तरह गांधी उद्यान से शहामतगंज जाने वाले मार्ग परभी बारिश के बाद पानी भर गया। बारिश के कारण सबसे अधिक आवागमन निर्माणाधीन सड़क, नाली वाले इलाकों मे हुई। मॉडल टाउन के डीडीपुरम, कुष्ठ आश्रम रोड, एकता नगर में सड़क पर मिट्टी होने के कारण फिन्सलन बढ़ गई थी। यही हाल बीसलपुर चौराहे से नकटिया नदी पुल तक था, क्योंकि यहां भी सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसके अलाव कुछ अन्य मोहल्लों की गलियों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी, जहां पर काम चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव