बरेली। रविवार को शहर के रामपुर गार्डन स्थित दस्तक एकेडमी मे टीचर्स सेल्फ केयर टीम की जनपद इकाई ने समारोहपूर्वक ब्लॉक इकाइयों का गठन करते हुए मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौपे गए। टीएससीटी के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जितेंद्र मोहन वर्मा ने सभी का परिचय करवाया। जिले के बारह ब्लाक और नगर क्षेत्र में टीएससीटी के मनोनीत सदस्यों को मनोनयन पत्र जिला टीम के पदाधिकारियों ने दिए। जिले के नगर क्षेत्र में संयोजक संजीव रस्तोगी, प्रवक्ता सीमा कश्यप के अलावा ब्लॉक शेरगढ़ मे संयोजक चित्रसेन, सह संयोजक गरिमा कटियार, अंजू राठौर, दुर्गा प्रसाद, बहेड़ी मे संयोजक नरेंद्रपाल, सह संयोजक महेश कुमार, भदपुरा मे संयोजक नेतराम, प्रवक्ता महेंद्र पाल, भोजीपुरा मे सह संयोजक मुकेश कुमार गंगवार, भुता मे प्रवक्ता डॉ सल्तनत आरा मलिक, नवाबगंज में संयोजक हरिनारायण शर्मा, प्रवक्ता नवल किशोर, सह संयोजक दीप्ति गुप्ता, रश्मि दीक्षित, पूनम सिंह, मझगवां में संयोजक अनुज प्रताप सिंह, क्यारा मे संयोजक सपना वर्मा, मीरगंज में संयोजक भरत वीर, करिश्मा कौशिक, रामाशंकर, फतेहगंज पश्चिमी में संयोजक हरीश गंगवार, प्रवक्ता वसीम, सह संयोजक मोनिका जुनेजा, प्रमोद कुमार, नम्रता वर्मा, बिथरी चैनपुर प्रवक्ता दीपाली सक्सेना, दमखोदा मे संयोजक लख्मीचंद, सह संयोजक जगदीश कुमार, सत्यप्रकाश, सुनील कुमार, रामस्वरूप चुने गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला टीम ने मनोनयन सौपे। जिला के टीएससीटी पदाधिकारियों मे जिला संयोजक नरेंद्र प्रताप गंगवार, सह संयोजक हरीश कुमार, अनंत रस्तोगी, अनुज गंगवार, अर्पण आर्य, मनोज गंगवार आदि शामिल रहे। जिला सह संयोजक हरीश कुमार, अनुज गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संयोजक नरेंद्र प्रताप गंगवार ने टीएससीटी के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मनोनीत ब्लॉक टीम के सदस्यों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। सभी से यह अपेक्षा की कि सभी लोग सदस्यों की संख्या वृद्धि हेतु प्रयास करे और उसमे से सहयोग न कर पाने वालों की समस्याओं को भी अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करे।।
बरेली से कपिल यादव