बरेली। जनपद मे दिवाली पर फूलों का बाजार सजकर तैयार है। आम दिनों में अपेक्षा फूलों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। कीमतों में भी इजाफा हुआ है। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। जिले में माल बाजार भी भेजा जा रहा है। जिले में देवचरा व शहर की मंडी में फूलों का कारोबार होता है। देवचरा मंडी के कारोबारी नत्थू विकल बताते हैं कि जिले में बड़े पैमाने पर गुलाब व गेंदे के फूलों की खेती होती है। यहां से दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तराखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों को माल जाता है। गेंदा और गुलाब दोगुने दाम पर पहुंच गया। शनिवार को शहर में गेंदा 70 और गुलाब 200 रुपये किलो बिका था, मगर रविवार को गेंदा 150 रुपये और गुलाब 400 रुपये किलो बिका। वहीं शहर की जिला अस्पताल रोड, व मनिहारन वाली गाली में लगने वाली लगाने वाले फूलों के बाजार में रौनक रही। फूल व्यापारी राजेश कुमार सैनी ने बताया कि दिवाली में फूलों के दाम दोगुने हो गए हैं। नरक चतुर्थी व दीपावली पर फूलों की बिक्री अधिक रहेगी। फूल विक्रेताओं ने बताया कि बरेली से पिथौरागढ़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पलिया समेत कई स्थानों से फूल आते हैं। शहर में अजमेर, भीकमपुर, हाथरस, लखनऊ, बदायूं के लभारी के किसान भी फूल लेकर पहुंचते हैं। रविवार को करीब 150 क्विंटल फूलों की बिक्री होने का अनुमान है। दिवाली पर मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाने जाता है। रविवार को बाजार में करीब 500 फूल आएंगे, जिसकी कीमत थोक में करीब 50 से 70 रुपये के बीच रहेंगी।।
बरेली से कपिल यादव
