बरेली। गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करना काफी खतरनाक हो गया है। कोहरे मे गूगल मैप से लोकेशन देखकर पीलीभीत जा रहे युवकों की कार शॉर्टकट के चक्कर मे नहर मे जा गिरी। गनीमत रही कि कार मे सवार किसी व्यक्ति को चोट नही आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार निकलवाई। थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात करीब तीन बजे कानपुर मे औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे। कोहरा ज्यादा होने के कारण उन लोगों ने गूगल मैप लगा रखा था। इज्जतनगर म कलापुर पुलिया के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो उन लोगों ने कार नहर वाले रास्ते पर मोड़ दी। मगर कुछ दूर चलने के बाद गांव बरकापुर तिराहा की सड़क का कटान होने की वजह से कार नहर मे पलट गई। गनीमत रही कि नहर में पानी नही था और कार की रफ्तार तेज नही थी। जिसके चलते किसी को चोट नही लगी। उन लोगों ने कार निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नही मिली तो यूपी 112 को फोन किया। इसके बाद पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और उन लोगों की कार बाहर निकलवाई।।
बरेली से कपिल यादव