बरेली मे कड़ाके की ठंड, दो जनवरी तक येलो अलर्ट जारी, परिषदीय स्कूलों मे शीतकालीन अवकाश

बरेली। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवा के असर से सोमवार को बरेली पर कोहरे की चादर तनी रही। बादल भी छाए रहे। दिन के तापमान में सात डिग्री की गिरावट हुई। परिषदीय स्कूलों मे शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वही मौसम विभाग ने कोहरा और कोल्ड डे को लेकर दो जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो जनवरी तक कोहरा, शीत दिन (कोल्ड डे) का येलो अलर्ट जारी कर सुरक्षा संबंधी एहतियात बरतने की अपील की है। उधर परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। बेसिक कलेंडर के मुतााबिक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। अब 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। सोमवार की सुबह गलन भरी रही। बादलों के जमावड़ा से सूरज के दर्शन नही हुए। लोग गर्म कपड़ों से ढंके रहे। दिन मे जगह-जगह शहर में अलाव जलते दिखे। ठंड से निजात के लिए घरों में हीटर, ब्लोअर, वार्मर आदि चले। बाजारों में आम दिनों के सापेक्ष भीड़भाड़ कम रही। अधिकतम तापमान सात डिग्री की रिकॉर्ड गिरावट के साथ 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पछुआ हवा के साथ बादलों का प्रवेश हुआ। धूप न निकलने से ठिठुरन बढी। तीन दिन तक शीत दिन का अनुमान है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *