बरेली। जनपद बरेली मे दो दिन धूप के बाद मौसम फिर बदल गया है। घने कोहरे और बादल मंडराने की वजह से मंगलवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री लुढ़कर सामान्य से तीन डिग्री कम 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार व गुरुवार को भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट अलर्ट जारी किया है। कोहरे और सर्दी के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने रात नौ बजे छुट्टी का आदेश जारी किया। ठंड को देखते हुए बरेली के स्कूल, मदरसों में बुधवार को अवकाश रहेगा। डीएम रविंद्र कुमार के आदेश के बाद सभी बोर्ड के सरकारी, निजी, परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सभी स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।।
बरेली से कपिल यादव