बरेली। जनपद बरेली मे एक तरफ भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। डोहरा पुल पर शनिवार की दोपहर को एक कार में आग लग गई। कार में सवार किसी तरह अपनी जान बचाई। इससे पहले सुबह के वक्त नकटिया पेट्रोल पंप के पास कपड़े की दुकान मे आग लग गई। उधर कचहरी तिराहे पर चलती बुलेट ने आग पकड़ लिया। जिससे अफरातफरी मच गई थी। बरेली मे पहला हादसा शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे डोहरा पुल पर चलती कार मे आग लग गई। चालक ने सड़क किनारे तुरंत कार रोक दी और उतरकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगने से डोहरा पुल पर यातायात रुक गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई। माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से कार में आग लगी थी। वही आग लगने का दूसरा हादसा कचहरी तिराहे पर हुई। यहां चलती बुलेट बाइक मे अचानक आग लग गई। इसका पता लगने पर युवक ने तुरंत बाइक रोक दी। आसपास के दुकानदारों की मदद से युवक ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि बाइक की पेट्रोल टंकी के नीचे आग लगी थी। जिसे तुरंत बुझा लिया गया। अन्यथा बाइक पूरी तरह से जल जाती। इस घटना से कचहरी तिराहे पर करीब 10 मिनट तक अफरातफरी रही। इसके अलावा आग लगने का तीसरा हादसा थाना कैंट क्षेत्र मे शनिवार सुबह नकटिया पेट्रोल पंप के पास कपड़े की दुकान में बिजली का फाल्ट होने से आग लग गई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज नकटिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। काफी प्रयास के बाद आग को बुझा लिया गया। आग बुझाने के दौरान चौकी के सिपाही रियाज के हाथ झुलस गए। मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। आग से दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। जिस दुकान में आग लगी। उससे कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप है। इससे खतरे की आशंका से लोग दहशत में आ गए थे।।
बरेली से कपिल यादव