बरेली। महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे दंपति की बाइक मे पीछे से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। उसका पति व डेढ़ साल का बेटा और दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाषनगर के गांव करेली मे रहने वाले अब्दुल रज्जाक अपनी पत्नी 35 वर्षीय बरीसन और डेढ़ साल के बेटे के साथ बुधवार को ससुराल गए थे। वहां उनके ससुर की फातेहा थी। वहां से लौटते समय महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग बंद थी, जिसके चलते वे लोग सड़क पर ही खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बरीसन जमीन पर गिरी और उनका सिर सड़क से टकरा गया। पति अब्दुज रज्जाक, उनका बेटा और दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां बरीसन को मृत घोषित कर दिया गया। बाइक तीनों का इलाज चल रहा है। दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरा हादसा गुरुवार सुबह बीसलपुर रोड पर हुआ। बिथरी चैनपुर के गांव बालीपुर मे रहने वाले 32 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ गंडा पुताई का काम करते थे। गुरुवार सुबह वह काम के सिलसिले में बाइक से काम करने शहर आ रहे थे। इसी दौरान बीसलपुर रोड पर किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।।
बरेली से कपिल यादव