बरेली। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने से प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। देरी से सक्रिय हुए मानसून के चलते राहत भरी बारिश जारी है। मंगलवार को भी दिन में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। हालांकि, दिन में जिस तरह से घने काले बादल आए थे उस तरह से तेज बरसात नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में इन दिनों कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, बरेली की ओर आने वाली हवा भी दक्षिण-पूर्वी है, इससे वहां बन रहे मौसम का सीधा असर यहां के मौसम पर पड़ रहा है। दबाव बढ़ने से अगले चार-पांच दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। 11 बजे के आसपास घने काले बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया। बादलों को देखकर लगा कि आज फिर से झमाझम बरसात होगी। कुछ देर हल्की बारिश कर हवाओं के साथ बादल उड़ गए। दोपहर दो बजे एक बार फिर हल्की बारिश हुई। पूरे दिन में 7.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इससे पहले सोमवार शाम 5.30 बजे से मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक भी 3.7 मिमी बारिश हुई। इस तरह अभी तक जुलाई में 113.9 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो कि अपने लक्ष्य से काफी कम है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री बढ़कर 30.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान .9 डिग्री बढ़कर 25.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है।।
बरेली से कपिल यादव