बरेली में हो स्थापित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की आदमकद मूर्ति -शैलेंद्र विक्रम

बरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधकटा नजराना, अटल आवासीय विद्यालय, नवाबगंज, बरेली आगमन पर भारत तिब्बत सहयोग मंच(आरएसएस) के ब्रज प्रान्त अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने नाथ नगरी सर्किट बरेली में महादेव की अनन्य भक्त लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की आदमकद मूर्ति को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली-लखनऊ-दिल्ली NH-24 स्थित तिराहे पर स्थापित कराने का अनुरोध किया। शैलेंद्र विक्रम विगत कई वर्षों से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना करने के लिए प्रयासरत हैं इसी क्रम में उन्होंने सैटेलाइट पर मूर्ति लगाने का प्रयास किया था किंतु जगह की कमी होने के कारण इस प्रयास को रोक दिया गया। लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना महिला सशक्तिकरण एवं श्रेष्ठ सुशासन की मिसाल रोहिलखंड वासियों के लिए प्रेरणा का काम करें काम करेगी।
इस पुनीत कार्य के लिए छत्रपाल गंगवार बरेली लोकसभा सांसद, डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर, डॉ एमपी आर्या, विधायक, नवाबगंज,
डॉ श्याम विहारी विधायक, फरीदपुर, कुंवर महाराज सिंह एमएलसी, पाल क्षत्रिय सेवा समिति बरेली जिलाध्यक्ष अशोक पाल, शिवनाथ पाल आदि की सहमति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *