बरेली में शुरू हुआ 32वां राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं बाल समारोह

बरेली- 32 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं बाल समारोह के उद्घाटन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्री एसएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली श्रीमती तनुजा त्रिपाठी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। प्रतीक स्वरूप गुब्बारे उड़ाए गए। प्रदेश के सभी 18 मंडलों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से मंच को सलामी दी गई। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की आराधना, स्वागत गीत, लोकनृत्य के साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध फतेहगंज पश्चिमी के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर स्टेडियम में सभी का मन मोह लिया।
टीम भावना के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शपथ ली गई। इसके साथ ही खेलों का शुभारंभ हो गया। सभी बच्चों को विभाग की ओर से भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए। खेलकूद प्रतियोगिताओं का कल समापन होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभिन्न मंडलों के ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों सहित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राहुल यदुवंशी, विनोद शर्मा, शिव स्वरूप शर्मा हरीश गंगवार, अफजाल अहमद अरविंद गंगवार, संजीत सक्सेना, रामप्रताप, हर पाल गंगवार, रूपेंद्र सिंह, माहेश्वरी गंगवार, जमुनावती, प्रीति चौधरी, अनुष्का, विद्या चौधरी, आशुतोष शर्मा, प्रवीण कुमार, जितेंद्र गंगवार, चित्रसेन गंगवार, मृदुला गंगवार, शशिबाला जौहरी,विशेष गंगवार, ममतासेठ आदि सहित प्रदेश के विभिन्न मंडलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *