बरेली। आगामी 22 जनवरी को बरेली होटल रेडिसन में रनवे फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन और वेल्ला यूनिसेक्स सैलून का रहे है। बरेली में पहली बार होने जा रहे शो में देश के कई बड़े फैशन डिज़ाइनर और मॉडल्स हिस्सा लेंगे। इस शो में आर्गेनाइजर नाज़िम अली, डायरेक्टर कुलदीप शर्मा, को डायरेक्टर तनवीर कुरैशी, कोरियोग्राफ़ी ख़िज़्ज़र हुसैन और लक्की शाह मैनेजमेंट संभालेंगे। प्रेसवार्ता में टीम के सदस्यों ने मीडिया को ये जानकारी दी। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर जी एस बेदी बताते है कि हमारा संस्थान पिछले दो सालों से शहर के विद्यार्थियों को ज्वेलरी डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग और फैशन डिजाइनिंग के कोर्सेज कराए जाते हैं अपने विद्यार्थियों को कुछ नया सिखाने की ख़ातिर ही हमनें फ़ैशन शो का प्लान किया। इस शो में रैंप पर उतरने के लिए मॉडल्स का चयन ऑडिशन के जरिये कर चुके हैं चूंकि कोविड गाइडलाइंस का पालन करना है इसके लिये होटल रेडिसन ने जिम्मेदारी ली है। संस्थान की मैनेजर शिवानी ने बताया कि बरेली में पहली बार होने जा रहे इस रनवे फ़ैशन शो में प्रोफेशनल डिज़ाइनर और मॉडल्स भी हिस्सा लेंगे और अपने नए और यूनिक डिज़ाइन का प्रदर्शन करेंगे, इनके अलावा मशहूर टेलीविजन एक्टर विशाल सिंह और सोशल मीडिया पर्सनालिटी इशान मसीह भी शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि बरेली के मारिया डे एग्रो फ़ूड के डायरेक्टर सुमायु कुरैशी रहेंगे। प्रेसवार्ता में कुलदीप शर्मा, लक्की शाह, नाज़िम अली, तनवीर कुरैशी, प्रिया बक्शी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव