बरेली। मेडिकल से हाथ के दर्द की दवा लेने जा रही वृद्ध महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। शरीर के कई हिस्सों में काट कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंचे दामाद ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पूर्वी मे रहने बाली 65 वर्षीय वृद्धा शांति देवी शनिवार की देर रात हाथ के दर्द की दवा लेने के लिए गांव के पास मेडिकल पर जा रही थी। वह अकेली थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। वृद्ध महिला जमीन पर गिर गई। इसके बाद कुत्तों ने काटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार होने पर गांव के लोगों ने कुत्तों से किसी तरह छुड़ाया और घर पर फोन किया। सूचना पर शांति देवी का दामाद मैकूलाल भी मौके पर पहुंच गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि शहर से देहात तक खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों सीबीगंज के स्लीपर रोड पर रहने वाली शिक्षिका के बेटे मोनू को कुत्तों ने काटकर लहूलुहान कर दिया था। उसको मिनी बायपास अस्पताल में भर्ती कराया था। न ही नगर निगम अफसर गौर कर रहे है और न ही ग्राम पंचायतों में तैनात जिम्मेदार अफसर गौर करते देखे जा रहे है। जिससे हर दिन खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव