बरेली महानगर के वार्ड तीस के कार्यालय का महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने किया उद्घाटन

बरेली उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर संगठन सर्जन अभियान के अंतर्गत संगठन को गति देने के उद्देश्य से बरेली महानगर में 80 वार्डो का गठन करने के उपरांत वार्ड स्तर के कार्यालय खोलने का शुभारंभ आज वार्ड 30 स्वाले नगर नवादिया से शुरू हो गया है। वार्ड कार्यालय का उद्घाटन आज कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड., उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गुरूजी कुल भूषण त्रिपाठी एवं बरेली शहर के पूर्व प्रत्याशी कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर महानगर के अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मनमानी व्यवस्था चल रही है और लोगों का शोषण खुलेआम हो रहा है। आमजन मजदूर, युवा, महिला एवं किसान बुनियादी जरूरत के लिए तरस रहा है ,जो अत्यंत दुखद व निंदनीय है, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी जी हमने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है और जनता बेहाल है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करके चुनावी रणनीति के तहत इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बरेली शहर प्रत्याशी रहे कृष्णकांत शर्मा जी ने कहा कि जनता सरकार के झूठे वादों से परेशान है, इसलिए कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे को लेकर एवं संगठन का निर्माण करके, जन आंदोलनों माध्यम से सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वोट चोर को गद्दी छोड़नी पड़ेगी। इस अवसर प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष समीर रजा, रमेश चंद श्रीवास्तव, डॉ. सरताज हुसैन, महेंद्र कुमार गंगवार, मोहम्मद आसिफ, मयंक गुप्ता डॉ अनवर हुसैन, तीरथ मधुकर ,सोहेब खान, शाकिर अंसारी तस्लीम अंसारी, अजमल खान ,जीशान अंसारी, अकील अहमद, तौफीक अहमद मोहम्मद नाजिम, निजामुद्दीन एवं विनोद कुमार अंसारी लोग उपस्थित रहे।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *