बरेली मण्डल से 20 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर हुआ चयन

बरेली।राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश ,प्रयागराज द्वारा प्रायोजित 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 के अंतर्गत मण्डल स्तर की बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, में संपन्न हुआ। मंडल स्तर प्रतिभाग के लिए मण्डल के चारों जनपदों से लगभग 120 छात्र -छात्राओं ने जूनियर संवर्ग- सीनियर संवर्ग एवं अध्यापक संवर्ग में अपने प्रदर्श – मॉडल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह मण्डलीप उप शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) तृतीय मण्डल , विशिष्ठ अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार प्राचार्य डायट विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार उप प्रधानाचार्या, कुसुम लता राजपूत उप प्रधानाचार्य आर ०के ०शाक्य तथा जिला विज्ञान समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, से देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया ।इस मौके पर
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन करते हुए इन्हें भविष्य का बड़ा वैज्ञानिक बताया |
विशिष्ठ अतिथि श्री सिंह ने प्रतिभागियों को अपने प्रदर्श – मॉडल में और सुधार करके राज्य स्तर ले जाने पर बल दिया। । जिला विज्ञान समन्वयक ने देवेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा मॉडल की मौलिकता पर बल दिया ।

निर्णायक समिति मे वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी महिला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार ,वीरांगनारानी अवंती बाई लोधी महिला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विकास वर्मा पटेल ,डायट प्रवक्ता फरीदपुर के सूर्य प्रताप तथा डायट फरीदपुर की प्रवक्ता सावित्री यादव रहीं ।

मण्डल स्तर की इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विभिन्न कैटेगिरी से प्रथम स्थान पर चयनित कुल 20 प्रतिभागियों का चयन हुआ। जो अब राज्य स्तर पर अपने प्रदर्श -मॉडल का प्रदर्शन करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन राम शरण , डॉक्टर नमिता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में प्रवक्ता वीर बहादुर, प्रवक्ता सना इरफानी ,प्रवक्ता शशि पूनम राव , प्रवक्ता सुमन लता गंगवार प्रवक्ता बहीता शर्मा , प्रणय ,ओमेन्द्र गंगवार, ज्योति गौतम निधि सिह ,सर्वेश सिंह चौहानवी व रजनेश का कार्यक्रम में विशेष सद्‌योग रहा। कर्यक्रम के अन्त में जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया एवं सफल आयोजन के लिए राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया ।
राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयनित 20 प्रतिभागी निम्नवत हैं। जूनियर सर्वर्ग ( स्थिर मांडल ) जीवन उप विषय मे साक्षी उप विषय कृर्षि से ऐना सिह उप विषय संचार एवं परिवहन से सुरभि , कम्प्यूटेशनल सोच विषय से रहमत अपने-अपने अप विषय में प्रथम स्थान पर रहे ।
जूनियर संवर्ग ( क्रियाकारी ) में उप विषय स्वास्थ्य में फरहीन ,अप विषय जीवन में मुस्कान , विषय कृषि में युवराज , विषय संचार एवं परिवहन , विषय कंप्यूटेशनल सोच में अनुराग गगंवार अपने-अपने अप विषय में प्रथम स्थान पर रहे ।
सीनियर स्वर्ग में अप विषय संचार एवं परिवहन में विपिन श्रीवास्तव उप विषय जीवन में इशिता त्यागी अप विषय स्वास्थ्य में श्रेया कपूर उपनिषय कृषि में ममता कंप्यूटेशनल सोच में अनिमेश कुमार दक्ष अपने-अपने उपविषय में प्रथम रहे ।
इसी प्रकार अध्यापक संवर्ग में उप विषय संचार एवं परिवहन में रमेश पटेल अप विषय जीवन में सर्वेश कुमार गंगवार स्वास्थ्य मेंवनिता श्रीवास्तव अपने विषय कृषि में नीरज कुमार भारती अप विषय कंप्यूटेशनल सच में राजकुमार अपने अपने विषय मेंप्रथम स्थान प्राप्त किया ।
मंडल स्तर पर सभी 20 प्रतिभागी अब राज्य स्तर अपने मांडल प्रदर्श का प्रदर्शन करेंगे।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *