बरेली। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश के बाद मंडल भर के स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें बिना मानक के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। पूरे मंडल 46 वाहनों के चालान किए गए और 10 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें बरेली के नौ स्कूली वाहनों के चालान, बदायूं के 7 वाहनों के चालान, शाहजंहापुर के 6 वाहनों के चालान और पीलीभीत में 24 वाहनों के चालान हुए और 10 वाहनों को सीज किया गया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं। इस पर गौर करना चाहिए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए। जिस वाहन में बच्चे सवार होकर जाते हैं वह मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नही।।
बरेली से कपिल यादव