भुता, बरेली। बरेली बीसलपुर मुख्य मार्ग पर चलते ट्रक मे अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सडक पर ट्रक में आग लगने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया। इससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे बरेली बीसलपुर मुख्य मार्ग पर रसूला पेट्रोल पंप के सामने आटा मैदा भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी भरकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल आग बुझा ली गयी। ट्रक में रखा कुछ सामान कुछ बच गया है जबकि ट्रक में नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित है।।
बरेली से कपिल यादव
