बरेली-बरेली बार एसोसिएशन, बरेली द्वि वार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों पर अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इसी क्रम में लोक प्रिय गीतकार एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपने प्रस्तावकों समीर बिसरिया, संदीप कुमार सिंह एवं भानु प्रताप सिंह आदि के साथ सादगी पूर्वक वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया उनके चुनाव में आने से अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर है।
श्री सक्सेना काफी समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं और वर्ष 2005 से वकालत का कार्य कर रहे हैं नामांकन पत्र दाखिल करते हुए उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह चुनाव में सफल होते हैं तो अधिवक्ता समाज के हित में कई योजनाएँ लागू कराने के लिए संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
– बरेली से तकी रज़ा