बरेली। डीएम बरेली ने अपनी बेटी का दाखिला कांधरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मे कराया है। बरेली के डीएम की ये पहल अन्य सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए यह एक सबक से कम नही है। जब जिले के मुखिया ने आंगनवाड़ी केंद्र और सरकारी पाठशालाओं पर अपना विश्वाास जताया है तो अन्य कर्मचारी और अधिकारियों को भी जिलाधिकारी के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर इन पाठशालाओं की ओर अपने नौनिहलों रुख कराना चाहिए। इससे पहले हाथरस की डीएम अर्चना वर्मा ने अपने बेटे का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में कराया था। वह भी काफी चर्चाओं मे रहा था। आपको बतातें चलें पढ़ाई को लेकर सरकारी स्कूल हमेशा निशाने पर रहे हैं। कई बार यह अखबार की सुर्खियों में भी रहे है। जिससे लोग अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूल मे कराने से बचते है। बात करें तो मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अभी भी अपने नौनिहालों का एडमिशन सरकारी स्कूल मे कराने के बदले प्राइवेट स्कूल मे कराना सही मानते है। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने अपनी बेटी का दाखिला आंगनवाड़ी मे कराया है। उन्होंने अपनी बेटी की प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए कांधरपुर के आंगनबाड़ी को चुना है। अगर इस पहल को राजनेता और अधिकारी आगे तक निभाते हैं तो सरकारी स्कूल मे पढ़ाई का स्तर सुधर जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव