बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार को शासन ने एक और बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है। दो दिन पहले आईएएस दिव्या मित्तल को शासन ने संतकबीरनगर का डीएम बनाया है। इसके चलते बीडीए उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई। अब कमान जिलाधिकारी के हाथ में आ गई है। इससे रूके हुए प्रोजेक्ट को गति मिलने के साथ भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई होने का रास्ता भी हो गया है। पूर्व में कई ऐसे मामले चर्चा में रहे, जिनको लेकर बीडीए पर अंगुलियां उठनी शुरू हुई लेकिन कई बड़े पदों पर बैठे जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई।।
बरेली से कपिल यादव