बरेली जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच, फैली दहशत

बरेली। शहर के किला की जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम को हटाए जाने के लिए धमकी भरे हस्तलिखित कागज मस्जिद की दीवारों पर चिपका दिए। खुर्शीद आलम को न हटाने पर किसी भी जुमे (शुक्रवार) को मस्जिद मे बम रखकर उड़ाने की धमकी दी। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी गई। इससे आसपास के क्षेत्र मे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस पर जामा मस्जिद कमेटी प्रबंधक अब्दुल नफीस ने किला थाना मे शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर मे किला की जामा मस्जिद मे बुधवार को सुबह फजर की नमाज पढ़ने के लिए लोग पहुंचे तो देखा कि मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पत्र चिपका हुआ है। पत्र में जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। डा. नफीस ने किला थाना पुलिस से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पुलिस अधिकारियों से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया और कुछ ही देर मे वहां पर पुलिस पिकेट भी तैनात कर दी गई। मामले की जानकारी एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हुई तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए खुराफाती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। बही मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र दीवारों पर चिपकाए जाने पर आइएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां से शांति बनाए रखने की अपील की है। आइएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने उनके संगठन के प्रमुख मौलाना तौकीर को जब जानकारी दी तो उन्होंने लोगों से कहा कि इस मामले को लेकर सभी धैर्य रखने की जरूरत है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *