बरेली। बरेली जंक्शन पर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर गोरखपुर के साबिर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। वह परिवार के साथ अजमेर जा रहे थे। मंगलवार की सुबह बरेली जंक्शन पर ट्रेन रुकी। साबिर अहमद पानी की बोतल लेने के लिए उतरे। इस बीच ट्रेन चल दी। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय साबिर का पैर पायदान से फिसल गया। दो नंबर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिरे। उनका हाथ ट्रेन के पहिए के नीचे आने से कुचल गया। जीआरपी ने साबिर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव