बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली इस बार अपना विशाल 59वां भव्य दिवाली मेला का आयोजन करने जा रहा है। मेले का आयोजन 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को बरेली क्लब ग्राउंड मे आयोजित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम एक ऐसे ऐतिहासिक क्लब से जुड़े है जो एक ऐसे मेला का आयोजन करता है। जिसका बरेली तथा आसपास के कई जिले के लोग इसके आयोजन का साल भर प्रतीक्षा करते है। मेले के आयोजन से बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब का आभास होता है जिसमें हर वर्ग तथा हर आयु के लोग आकर खुशी की अनुभूति कर पाते है। सहमेला निर्देशक तथा मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन, पोलियों कैम्प का आयोजन, गरीब लड़की की शादी के सामान का वितरण, जाड़ों में अलाव तथा कम्बलों का वितरण, चौकी चौराहा पर यात्री शेड का निर्माण , मोचरी का समाज को अर्पित करना, वाटर कूलर लगवाना, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, गर्मी में शरबत वितरण तथा जाड़ों में चाय वितरण आदि प्रमुख कार्य शामिल है। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष डीपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, सचिव पंकज श्रीवास्तव, मेला निर्देशक शेखर यादव, सहमेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता, सहमेला निर्देशक एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, विमल अवल राजीव गुप्ता, मनीष गोयल, मनोज गिरी, सुधांशू शर्मा, मोहित वैश्य, अंकित अग्रवाल, शलभ गोयल, प्रेम यादव, अभिलाष राणा, विपिन गर्ग आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव