बरेली। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में एलएलबी के छात्र के साथ हुई रंगीन मामले में सभी पक्षों को जांच के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया गया था। मंगलवार को आरोपित राशिद मेवाती उर्फ राशिद खान, संजय मेवाती उर्फ साजिद रजा खान और मधुनेश यादव उर्फ मुधकर यादव ने अपने बयान लिखित में कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध करा किए हैं। अब 17 दिसंबर को जांच टीम बैठक कर इस पर निर्णय लेगी। एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि विधि विभाग के हेड व घटना के दिन क्लास में पढ़ाने वाली शिक्षिका व पीड़ित छात्र वंश के बयान पहले ही आ चुके थे। अब तीनों आरोपी छात्रों ने भी लिखित में अपना बयान दे दिए हैं हालांकि अभी उनके बयान में क्या लिखा है यह नहीं देखा गया है कमेटी के सदस्यों के साथ 17 दिसंबर को बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया था आरोप है कि एलएलबी क्लास के समय राशिद खान आया और सभी से परिचय पूछने लगा। इस पर वंश चतुर्वेदी ने राशिद खान से उसका परिचय पूछ लिया। यह बात राशिद खान को बुरी लगी। उसने वंश चतुर्वेदी की पिटाई कर दी। मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ था। इसलिए कॉलेज में हड़कंप मच गया। पुलिस ने राशिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।।
बरेली से कपिल यादव