बरेली कॉलेज मे हुआ आत्मनिर्भर भारत संवाद, छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता

बरेली। बरेली कॉलेज मे स्वच्छता अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने किया। इस मौके पर डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कबीरदास के दोहे जाति न पूछो साधु की के जरिए बताने का प्रयास किया कि पढ़े लिखे समझदार लोगों की कोई जाति नही होती है। वह सभी के लिए होते है। लिहाजा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण मे हम सभी को देश के लिए कुछ न कुछ करना होगा। कालीबाड़ी क्षेत्र से पार्षद हरिशंकर ने कहा कि बरेली कॉलेज बरेली बरेली जनपद का सिरमौर है। यहां के छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को सामूहिक एकजुट होकर के प्रयास करने चाहिए। वह शीघ्र ही नगर निगम में इसको लेकर एक प्रस्ताव भी लेकर के आएंगे। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन भर स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया। उन्होंने नमक बनाने से लेकर सूत काटने तक की प्रेरणा आम जनमानस को दी ताकि वह आत्मनिर्भर बने इसलिए। हम सभी को अपने प्रिय विद्यार्थियों समेत आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलने की शपथ लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव यादव ने किया। इस मौके पर प्रो. एमबी कलहंस, प्रो. सुंदर सिंह, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. नीलम गुप्ता, प्रो. जयश्री मिश्रा, प्रो. शैव्या त्रिपाठी, डॉ. गिरीश गंगवार, डा. रीतराम राजपूत, डॉ. संजय यादव, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. दयाराम, डॉ. बृजवास कुशवाहा, डॉ. ए.के सिंह, प्रतिभागी वदना गंगवार, अनमता, अमृत कौर, कौशिकी, दीपिका, शोभा, चांदनी, लक्ष्मी, मिथिलेश, सुधीर कुमार, सचिन, विवेक कुमार, नीरज भट्ट, नवनीत यादव, सचिन कुमार, हेमंत आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *