बरेली। शनिवार को बरेली कॉलेज मे उस वक्त खलबली मच गई जब एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि थाना शाही क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा बीएससी की पढ़ाई कर रही है। उसने बरेली कॉलेज परिसर में ही जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख छात्र-छात्राएं घबरा गए। कॉलेज के शिक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा ने जहर क्यों खाया, इसका कारण पता नही चला है। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस टीम भी कॉलेज परिसर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा छात्रा के मोबाइल फोन और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि छात्रा के परिवारवालों को सूचना दी गई है। उनके आने पर ही पता चल सकेगा कि छात्रा ने ऐसा क्यों किया।।
बरेली से कपिल यादव