बरेली। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज मे विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान शिक्षण कार्य बंद नहीं किया जाएगा। कक्षाओ को दूसरे भवन शिफ्ट किया जाएगा। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षको के साथ बैठक की। जिसमे कक्षाएं प्रभावित न होने की रणनीति बनाई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि परीक्षाओं के दौरान सख्ती की जाएगी। इसके लिए मजबूत सिटिंग प्लान बनाया जाएगा। एलएलबी छात्रों के बीच किसी दूसरे विषय का एक छात्र बैठाया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। एलएलबी की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होगी। बरेली जिले मे 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बरेली कॉलेज में सबसे ज्यादा 13 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में अनुमानित छात्रों की संख्या 5200 से अधिक रखी गई है। ऐसे में एक ही समय में काफी संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंचेंगे। बरेली कॉलेज मे शिक्षण कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है। वर्तमान समय में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मुख्य परीक्षा के संस्थागत फार्म जमा हो रहे है। दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक व्यक्तिगत फार्म जमा हो रहे हैं। ऐसे में शिक्षण कार्य शुरू रखने को लेकर संशय बना हुआ था। शनिवार को प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा व अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में बैठक की। बैठक में सभी शिक्षकों से राय जानी गई। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि परीक्षाएं कामर्स और कला विभाग में आयोजित करायी जाएंगी। इनके छात्रों का शिक्षण कार्य बीबीए व बीसीए विभाग में कराया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कक्षों में भी कक्षाओं को शिफ्ट किया जा सकता है। प्राचार्य ने पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। परीक्षा में सख्ती के लिए कक्ष निरीक्षकों, फ्लाइंग स्क्वायड को लेकर भी तैयारी की गई। प्राचार्य ने कहा कि पानी, सेनेटाइजर और मास्क का इंतजाम किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव