बरेली। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में अब आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्र-छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध कराएगा। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। इसकी प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए छात्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रों की जांच कर पात्र छात्र-छात्राओं को 4 जनवरी से स्वेटर बांटेगा। दरअसल बरेली कॉलेज में हर साल 15 हजार से ज्यादा एडमिशन होते हैं कॉलेज अपने सभी बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, विधि और बीएड छात्र छात्राओं को निर्धन सहायता कोष में ₹12 प्रति छात्र जमा कराते हैं सर्द गर्म मद में भी 175 रुपए प्रति छात्र लिया जाता है। इन्हीं पैसों से हर वर्ष गरीब बच्चों को स्वेटर दिए जाते हैं लेकिन इस बार कोविड बजह से कॉलेज बंद रहा और प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। बीते दिनों समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष फैज मोहम्मद ने बढ़ती ठंड की वजह से स्वेटर वितरण का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद प्राचार्य के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएसडब्ल्यू डॉ. राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि आवेदन के साथ छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र, फीस की रसीद और आय प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच कर पात्र छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर उन्हें स्वेटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वेटर के सैम्पल आ गए है। इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। 22 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है, जिसमें क्वालिटी तय हो जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव