बरेली। बरेली कॉलेज में एलएलबी छात्र वंश के साथ हुई रैंगिग मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं आ सका है। मामले की जांच कर रहे क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट देखने पर उसे स्पष्ट करने के लिए कहा गया था जो कि अब तक नहीं की गई है। दस फरवरी को अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। पिछले 3 दिसंबर को एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र वंश चतुर्वेदी के साथ मारपीट हुई थी लेकिन छात्र का आरोप था कि उसके साथ रैंगिग हुई है। बरेली कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी से जांच करवाई गई तो रिपोर्ट में मारपीट का हवाला दिया गया। लेकिन जांच से संतुष्ट न होने पर एलएलबी छात्र ने एडीएम प्रशासन से दोबारा जांच की मांग की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा अधिकारी डा. राजेश प्रकाश को जांच की जिम्मेदारी गई थी। उच्च शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की तो पूर्व की जांच के संबंध में जानकारी मांगी थी। जो जानकारी दी गई है आसपास थी ऐसे में उन्होंने दोबारा जांच रिपोर्ट की मांग की थी। जो अब तक नहीं मिल सकी है लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने स्तर से छात्र वंश चतुर्वेदी के बयान आदि दर्ज किए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डा. राजेश प्रकाश ने बताया कि जांच लगभग पूरी हो गई है। दस फरवरी को इस मामले में अंतिम फैसला किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव