बरेली। बरेली कॉलेज में एक बार फिर से मिशन एडमिशन का आगाज हो चुका है। मंगलवार से बरेली कॉलेज में पीजी और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है। स्नातक एडमिशन इंचार्ज डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि पीजी में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने से पहले छात्र-छात्राओं को रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद ही बरेली कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट आदि के सर्टिफिकेट भी अपलोड करने होंगे। जिससे की मेरिट में इनको भारांक मिल सके। इसके अलावा छात्र छात्राओं के पास यदि जाति प्रमाण पत्र है तो वह भी अपलोड करना होगा वरना कैटेगरी कोटे का लाभ नहीं मिलेगा। कॉलेज की ओर से सभी सीटों के लिए नियम और संख्या जारी कर दी गई है। जल्द स्नातक के रिजल्ट जारी होने के बाद बाकी की प्रक्रिया भी शुरू करा दी जाएगी। पहले दिन कुछ छात्र छात्राएं प्रवेश के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं को आवेदन करते समय परेशानी न हो। इसके लिए कॉलेज में दोनों गेट पर हेल्प डेस्क बनवाई गई है।।
बरेली से कपिल यादव