बरेली। रोक के बावजूद कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में शासन का आदेश तो छोड़ो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी धुआं में उड़ाया जा रहा है। कोर्ट ने सख्त आदेश दे रखे हैं कि कोई भी खुले में कूड़ा नहीं जलाएगा। इससे पर्यावरण पर असर पड़ता है लेकिन कॉलेज प्रशासन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। कॉलेज में कर्मचारी खुले में हर दिन कचड़े में आग लगाते है। बुधवार की सुबह भी बरेली कॉलेज में कई जगह कूड़े के ढेर में आग लगाई गई थी अब तो कॉलेज के शिक्षकों ने भी इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। क्योंकि आग और धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में भी बदबू के कारण लोग परेशान रहते है। वैसे तो कूड़ा जलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। बरेली कॉलेज के ही वरिष्ठ शिक्षक ने सवाल उठाया है कि कालेज से हर वर्ष लोगों को संदेश दिया जाता है कि पर्यावरण को प्रदूषित न करे। खुले में कचरे को आग नहीं लगाएं लेकिन कॉलेज में ही अपनी बात पर अमल नहीं किया जाता।।
बरेली से कपिल यादव