बरेली। मंगलवार को बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने प्राचार्य ऑफिस में जमकर हंगामा किया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य का घेराव किया। 10 मार्च तक मांगें पूरी न होने पर दोबारा तालाबंदी की चेतावनी दी। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने फण्ड को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। कर्मचारियों ने 3 जनवरी को कॉलेज में तालाबंदी की थी। कॉलेज और प्रशासन के आश्वासन पर कर्मचारियों ने हड़ताल रोकी थी, लेकिन उनकी अभी तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी 26 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। घंटों हंगामे के बाद प्राचार्य द्वारा फंड के पैसे की लिखित जानकारी देने पर कर्मचारी शांत हुए। सचिव हरीश मौर्य, कुलदीप कर्मयोगी, दयाशंकर जयवीर , दीपक, राजीव, रामपाल, रामबहादुर, रमेश, बाबू राम, हरेराम, गंगा प्रसाद व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव