बरेली। बरेली कॉलेज बरेली मे उस समय हड़कंप मच गया जब बीकॉम ऑनर्स विभाग के बराबर मे बने स्टोर रूम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से वहां रखी रद्दी ने आग पकड़ ली। कुछ हो देर मे आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम की की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई बड़ा नुकसान नही होने की बात कही जा रही है। स्टोर मे पिछले वर्षों के प्रवेश से संबंधित फार्म आदि और एनएसएस का कुछ रिकॉर्ड रखा हुआ था। कागजों के कारण आग काफी तेजी से फैली। आग से कॉलेज में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से कॉलेज की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जनरेटर भी स्टार्ट नही हो पाया। दूसरी पाली मे विद्यार्थियों को भीषण गर्मी के बीच परीक्षा देनी पड़ी। अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव ने बताया कि स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट होने से वहां रखी रद्दी ने आग पकड़ ली। समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।।
बरेली से कपिल यादव