बरेली। मंगलवार को कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने बरेली कॉलेज परिसर मे एक शोक सभा आयोजित कर विधि विभाग मे कार्यरत कर्मचारी विनीत कुमार रोहिला के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस संकट की घड़ी मे परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा मे मुख्य रूप से अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सचिव हरीश कुमार मौर्य, कुलदीप कुमार, रविंद्र सहारा, शैलेश कुमार मिश्रा, संजीव यादव, वंश गोपाल, होरीलाल, रामकुमार कनौजिया, नानक चंद सहित सैकड़ों कर्मचारियों व पूर्व छात्र नेता इमरान अंसारी, वैभव गंगवार सहित तमाम बरेली कॉलेज के वर्तमान व पूर्व छात्रों ने विनीत कुमार रोहिला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।।
बरेली से कपिल यादव