बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी डीएम से मिले, बताई अपनी पीड़ा

बरेली। न्यून वेतन सहित अन्य मांगो को लेकर बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी आंदोलन पर है। बुधवार को बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी डीएम से मिले। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कर्मचारियों की बात को ध्यान से सुना और फोन लगाकर प्राचार्य से भी बात की। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा व सचिव हरीश चंद्र मौर्य जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से उनके कार्यालय पर मिले कार्यालय पर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताई। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और तुरंत ही प्राचार्य डॉ ओपी राय को फोन लगाकर बात भी की। डीएम से मुलाकात के समय एडीएम सिटी डॉ आर डी पांडेय भी मौजूद थे। कर्मचारियों ने 16 जून से आमरण अनशन करने का ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया हम अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन स्वीकार होने के बाद भी नही दिया जा रहा है। न्यूनतम वेतन का नियम है वर्ष में दो बार बढ़ता है लेकिन प्रबंधन इसमें भी हिला हवाली करता रहा है। सचिव हरीश चंद्र मौर्य ने कहा महाविद्यालय में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है और आगे भी सिक्योरिटी के नाम पर घोटाला करने का प्लान बनाया जा रहा है। दोनों कर्मचारी नेताओं ने कहा हम किसी भी तरह से झुकेंगे नहीं और जनता के बीच जाकर बरेली कॉलेज प्रबंध समिति की पोल पट्टी खोलेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *